10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तारापुर की जनता एक विधायक नहीं, तय करेंगे बिहार का भविष्य : राजनाथ सिंह

Election news तारापुर के मतदाता सम्राट चौधरी को केवल विधायक नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की दिशा तय करने की जिम्मेदारी सौंपने जा रहे हैं.

नवगाई स्टेडियम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा में उमड़ी भीड़ संग्रामपुर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन संग्रामपुर प्रखंड के नवगाई स्टेडियम मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सम्राट चौधरी न केवल बिहार के बल्कि देश के एक सशक्त नेता के रूप में उभर रहे हैं. जिस प्रकार इनका नाम सम्राट है, वैसे ही इनका कद भी विराट है. तारापुर के मतदाता सम्राट चौधरी को केवल विधायक नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की दिशा तय करने की जिम्मेदारी सौंपने जा रहे हैं. उन्होंने राजद शासनकाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि राजद के समर्थक कहा करते थे — जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेगा बिहार में लालू. लेकिन समोसे में तो आज भी आलू है, पर बिहार ने विनाश करने वालों को अज्ञातवास भेज दिया. अब बिहार बदल चुका है. “अब कोई नहीं कहता आइए न, कट्टा ठोक देंगे कपार में. अब लोग कहते हैं, आइए न, विकसित बिहार में देख लीजिए विकास की रफ्तार.” सभा में को संबोधित करते सम्राट चौधरी ने कहा “एक बार मौका दीजिए, पांच साल में ऐसा विकास करूंगा कि इतिहास बन जाएगा. अगर काम नहीं किया तो दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा. वहीं हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल डांगा ने कहा कि अगर बिहार को उन्नति के पथ पर ले जाना है तो कमल को ही जिताना होगा, क्योंकि लक्ष्मी कमल पर विराजमान होती हैं, हाथी, साइकिल, झाड़ू या लालटेन पर नहीं. जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि वह चिराग पासवान का संदेश लेकर आए हैं. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के तर्ज पर महिला और युवा सशक्तिकरण का सपना एनडीए ही पूरा कर सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने की और मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह ने किया. मौके पर एमएलसी विजय सिंह, जदयू नेता लोकप्रकाश सिंह, विधायक राजीव कुमार सिंह, भाजपा नेत्री असीमा सिंह, मुखिया वीर कुंवर सिंह, सारिका सिंह समेत एनडीए के अनेक नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel