तारापुर बिहार विधान सभा चुनाव के तहत तारापुर विधान सभा क्षेत्र में मतदान के एक दिन पूर्व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आशीष आनंद ने बुधवार को तारापुर से भाजपा प्रत्याशी सह बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का समर्थन किया है. तारापुर स्थित भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम राज के आवास पर बुधवार को आशीष आनंद ने बताया कि वे भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी द्वारा काफी कम समय में किये गये विकास कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह की सराहना करते हुए आने वाले समय में सम्राट चौधरी को बड़ा नेता बताया. जो तारापुर के लिए गौरव की बात है. इसके अलावे सम्राट चौधरी द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों और क्षेत्र में मिल रहे जन समर्थन को लेकर उनका समर्थन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

