तारापुर
————————–तारापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण के मतदान के लिए बुधवार को रामस्वारथ महाविद्यालय के खेल मैदान में बने डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी, अधिकारी और पुलिस जवान मतदान केंद्र के लिये रवाना हुये. इस दौरान अपनी बारी का इंतजार करते मतदानकर्मी मतदान सामग्री मिलने के बाद मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए रवाना हुए.
विधान सभा चुनाव को लेकर बुधवार को जहां मतदान कर्मी अपने मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिये तत्पर दिखे. वहीं पुलिस पदाधिकारी और जवान भी अपनी ड्यूटी को लेकर मतदान केंद्रों पर जाते दिखे. प्रशासन द्वारा तारापुर में मतदान को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों और अधिकारियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने कहा कि विधान सभा चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान कर्मियों और पुलिस बलों के साथ सुरक्षा बलों को मतदान केंद्र के लिये रवाना कर दिया गया है. वहीं सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री भी उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और मतदान केंद्रों पर समय पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करें. —————————————बॉक्स
—————————————-कीचड़ में फंसे रहे मतदानकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों के वाहन
तारापुर – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण का मतदान गुरुवार की सुबह 7 बजे से संध्या के 5 बजे तक होना हैं. जिसे लेकर बुधवार को तारापुर के आरएस कॉलेज परिसर से मतदानकर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारी तथा अर्धसैनिक बलों को मतदान केंद्र के लिये रवाना किया गया, लेकिन तारापुर आरएस कॉलेज मैदान में बीते दिनों हुए मोथा चक्रवात के कारण बारिश से हुये कीचड़ में दर्जनों वाहन फंस गए. मतदानकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों को वाहनों को निकालने के लिए खुद वाहनों को धक्का देकर स्टार्ट कराना पडा. वहीं कई वाहनों को जेसीबी की मदद से कीचड़ से निकाला पड़ा. इस दौरान मतदान सामग्री लेने के बाद मतदानकर्मियों के साथ पुलिस के जवान भी अपने मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिये परेशान रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

