20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध का दोनों पैर फ्रैक्चर

डॉ मानस श्री ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया.

असरगंज : सुल्तानगंज-तारापुर मुख्य मार्ग में लखनपुर गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से 65 वर्षीय साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार रहमतपुर गांव निवासी दिवेश सिंह साइकिल से रणग्राम पूजा करने जा रहे थे. तभी लखनपुर गांव के समीप निर्माणाधीन पीसीसी सड़क के समीप ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसका दोनों पैर फ्रैक्चर हो गया. गंभीर अवस्था में स्थानीय ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी असरगंज में भर्ती कराया. जहां डॉ मानस श्री ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं तारापुर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. विदित हो कि तीन दिन पूर्व भी एक महिला ट्रक की चपेट आ गई थी और उसका दोनों पैर जख्मी हो गया था. चोरों ने की आभूषण सहित नगदी की चोरी असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र के कमरांय गांव में रविवार की देर रात एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में कमरांय गांव निवासी दिवाकर सिंह ने असरगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि देर रात परिवार के सभी लोग सो रहे थे. इसी दौरान चोरों ने घर में प्रवेश कर गोदरेज से सोना-चांदी का आभूषण एवं 30 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली. इधर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel