25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशे में धुत युवकों ने बस चालक व संवाहक के साथ की मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

हवेली खड़गपुर बस स्टैंड में शनिवार को बस चालक और संवाहक के बीच मारपीट की गयी. इस मामले में बस मालिक मिल्की गांव निवासी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने पांच युवकों पर खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी

हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर बस स्टैंड में शनिवार को बस चालक और संवाहक के बीच मारपीट की गयी. इस मामले में बस मालिक मिल्की गांव निवासी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने पांच युवकों पर खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी और पुलिस से कार्रवाई की मांग की गयी. बस मालिक प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को तारापुर से मुंगेर जाने वाली बस खड़गपुर बस स्टैंड में रूकी. बस स्टैंड में रूकने के बाद नशे में धुत चार-पांच युवक बस चालक गोबड्डा गांव निवासी देवन यादव और संवाहक मनोज कुमार सिंह के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया. जिसमें बस चालक व संवाहक घायल हो गया. इस दौरान नशे में धुत युवक भैयाराम टोला निवासी शिवपूजन यादव का पुत्र राजा कुमार और अरविंद यादव का पुत्र राजा कुमार यादव के साथ अन्य युवकों ने सोने की चकती, गाड़ी का चालान और लगभग 3800 रुपये नकद छीन लिया. घायल बस चालक और संवाहक ने मारपीट करने वाले दोनों युवक की पहचान की, जबकि अन्य तीन युवकों को पहचान नहीं हो सकी. इधर, बस मालिक ने थानाध्यक्ष से सभी दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगायी. वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel