10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवार और समाज के लिए अभिशाप है नशा : जिलाधिकारी

नशा से दूरी बनाने रखने तथा आम लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया.

मुंगेर जिलाधिकारी निखिल धनराज ने कहा कि नशे का सेवन सिर्फ व्यक्ति के स्वास्थ्य, उसके परिवार, समाज के लिए अभिशाप है. इससे जितनी दूर लोग रहेंगे, उनका परिवार उतना ही अधिक खुशहाल रहेंगा. ये बाते बुधवार को संग्राहालय सभागार में आयोजित नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. मौके पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, सहायक आयुक्त मद्यनिषेध विकेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. जिलाधिकारी ने लोगों को नशा मुक्ति संबंधित शपथ दिलाते हुए नशा से दूरी बनाने रखने तथा आम लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया. इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर से नशा मुक्ति को लेकर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि नशा का सेवन के भयानक दुष्परिणाम होते है. आप सभी नशा मुक्ति का शपथ लें और अपने परिवार सहित आसपास एवं समाज के लोगों के बीच में नशा मुक्ति के संबंध में जागरूकता फैलाएं. इस अवसर पर विद्यालय स्तर पर नशा मुक्ति अभियान से संबंधित आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित उत्पाद थाना पुलिस के अधिकारी व अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel