24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवे पर बिना हेलमेट ड्राइविंग, शहर में सिमटी ट्राफिक पुलिस की जांच

किला क्षेत्र के अंबेडर चौक, पूरबसराय अंडर ब्रिज के पास हर दिन हेलमेट जांच के दौरान दर्जनों वाहन चालकों को चालान का सामना करता पड़ता है.

– सर्वाधिक सड़क हादसे हाइवे पर, शहर में वसूला जा रहा जुर्माना मुंगेर

बिना हेलमेट के वाहन परिचालन को लेकर केंद्र व राज्य सरकार दोनों गंभीर है. क्योंकि सर्वाधिक सड़क हादसों में बिना हेलमेट पहने ही वाहन चालकों की मौत होती है. सरकार जागरूकता के साथ ही चलान का भय दिखाकर इस पर कंट्रोल करने का भरकस प्रयास कर रही है. परिवहन विभाग, यातायात थाना, जिला पुलिस को वाहन चेकिंग व जुर्माना वसूली की जिम्मेदारी दी गयी है. ताकि हादसों में जान-माल की कम से कम क्षति हो. लेकिन जिम्मेदारों की हेलमेट जांच मात्र शहर तक ही सिमट कर रह गयी है. जबकि हाइवे पर बिना हेलमेट ड्राइविंग आज पैशन बन चुकी है. जो मौत का कारण बन रहा है.

शहर में सिमट कर रह गयी हेलमेट जांच

परिवहन विभाग, यातायाता थाना और जिला पुलिस को हेलमेट को लेकर सख्ती बरतने का मुख्यालय से निर्देश है. लेकिन इनकी यह जांच शहर तक ही सिमट कर रह गयी है. गांव से शहर अगर इमरजेंसी काम से बिना हेलमेट लोग पहुंंच गये तो उनका चलान कटना तय है. क्योंकि यातायात थाना पुलिस की टीम शहर में घूम-घूम कर बिना हेलमेट वालों का चालान काटती है. शहर के भगत सिंह चौक, किला क्षेत्र के अंबेडर चौक, पूरबसराय अंडर ब्रिज के पास हर दिन हेलमेट जांच के दौरान दर्जनों वाहन चालकों को चालान का सामना करता पड़ता है. शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले अगर धोखे से भी घर से बाहर निकलते हैं और यातायात पुलिस अथवा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ते है तो चालान कटना तय है.

हाइवे पर बिना हेलमेट चालक कर रहे ड्राइविंग

अब बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को आप क्या कहेंगे. आज भी हाइवे पर बिना हेमेट के ड्राइविंग करना खास कर युवा वर्ग के लिए पैशन बन चुका है. जबकि सर्वाधिक हादसे हाइवे पर ही होती है. मुंगेर शहर से सट कर एनएच-80, एनएच-333 बी गुजरती है. जहां हर दूसरे बाइक चालक बिना हेलमेट के ही ड्राविंग करते दिख जायेंगे. क्योंकि हेलमेट को लेकर हाइवे पर किसी प्रकार की सख्ती जिम्मेदारों की नहीं है. इनका सिर्फ शहर तक ही हेलमेट जांच सिमटा हुआ है. जिसके कारण हाइवे पर बिना हेलमेट खुलेआम बाइक चालक ड्राइविंग करते है.

——————————–

बॉक्स

————————————–

एक नजर इन सरकारी आंकड़ों पर

—————————————

वर्ष घटनाएं मृतक घायल

2023 143 95 167

2024 125 76 66

2025 10 से अधिक 2 से अधिक 20 से अधिक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel