मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा निवासी एक सीएनजी ऑटो चालक ने शनिवार को कर्जदारों से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया और हालत बिगड़ने पर परिजनों को फोन कर सूचना दी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि 36 वर्षीय मो फिरोज मूल रूप से हेमजापुर का रहने वाला है. लेकिन वह अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ शहर के कासिम बाजार हजरतगंज बाड़ा में रहता है. जो सीएनजी ऑटो भाड़ा पर लेकर चलाता है. इलाज कराने पहुंचे उसके ससुर व पत्नी ने बताया पहले फिरोज फल का कारोबार करता था. दो साल पहले उसने गद्दीदार से तरबुज लिया था. जो सड़ कर बर्बाद हो गया था. जिसके कारण वह गद्दीदार का तीन हजार का कर्जदार हो गया. फल कारोबार छोड़ने के बाद वह ऑटो-टोटो चलाने लगा. शनिवार को वह ऑटो लेकर जा रहा था तो फल मंडी में गद्दीदार ने रोका और उसके साथ मारपीट की. साथ ही ऑटो छीन कर गद्दी पर लगा दिया. जिसके बाद फिरोज परेशान हो गया कि ऑटो मालिक को क्या जबाव देगा, परिवार का भरण पोषण कैसे करेगा. इसी से वह तनाव में आकर सदर प्रखंड के पास विषाक्त पदार्थ खा लिया. अब उसकी तबीयत बिगड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

