10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिविल सर्जन के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चिकित्सक

सिविल सर्जन ने एनआरसी वार्ड में इलाजरत अतिकुपोषित बच्चों और बच्चों की मां से इलाज संबंधी पूछताछ की.

मुंगेर – सिविल सर्जन डॉ राम प्रवेश प्रसाद ने सोमवार की सुबह सदर अस्पताल में अतिकुपोषित बच्चों के लिए संचालित 20 बेड के एनआरसी वार्ड का जायजा लिया. इस दौरान नर्स व फूड डेमोस्टेटर मौजूद थे. जबकि चिकित्सक अनुपस्थित मिले. जिसे लेकर चिकित्सक के संबंध में जानकारी लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश निर्देश दिया. इस दौरान सिविल सर्जन ने एनआरसी वार्ड में इलाजरत अतिकुपोषित बच्चों और बच्चों की मां से इलाज संबंधी पूछताछ की. सभी बच्चों की मां ने समय पर दवा के साथ पौष्टिक नाश्ता व खाना मिलने की बात कही. सिविल सर्जन ने बताया कि एनआरसी वार्ड में सभी व्यवस्था सुचारू मिली. हलांकि चिकित्सक अनुपस्थित मिले. जिनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश उपाधीक्षक को दिया गया है.

——————————————-

साइकिल से गिरकर बालक घायल

मुंगेर – कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बड़ी मिर्जापुर में घर के पास साइकिल सीखने के दौरान एक 10 वर्षीय बालक गिरकर घायल हो गया. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. परिजनों ने बताया कि बड़ी मिर्जापुर निवासी संजय कुमार का 10 वर्षीय पुत्र रिषभ कुमार सोमवार की दोपहर अपने घर के बाहर साइकिल चला रहा था. इस दौरान साइकिल अनियंत्रित होकर नाले में गिर गयी. जिसमें रिषभ कुमार के हाथ और सिर में चोट लगी. जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel