21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

निरीक्षण के दौरान प्रसव वार्ड में अनुपस्थिति मिली चिकित्सक, सीएस ने मांगा स्पष्टीकरण

सदर अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी चरम पर

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, मुंगेर सदर अस्पताल में एक ओर जहां स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है, वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी चरम पर है. ड्यूटी से अनुपस्थित रहना मानों इनकी सेवा में शामिल हो. इसका खुलासा हमेशा निरीक्षण के दौरान होता रहता है. बुधवार की रात भी सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण में प्रसव वार्ड से महिला चिकित्सक डॉ आशा अलका अनुपस्थिति मिली. बताया जाता है कि बुधवार की रात सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रमण कुमार के साथ सदर अस्पताल का औचक निरीक्षक किया. रात लगभग 9 बजे सीएस प्रसव वार्ड में पहुंचे. लेकिन वहां कोई चिकित्सक नहीं मिले. सीएस को वहां बताया गया कि नाइट ड्यूटी में डॉ आशा अलका है. जब पूछा गया कि वह कहां है तो वहां तैनात नर्सिंग स्टॉफ ने बताया कि वह नहीं आयी है. निरीक्षण के दौरान डाक्टर व स्टाफ नर्स की उपस्थिति तथा वार्ड के सभी रजिस्टर का अवलोकन सीएस ने किया. इसके साथ ही एन्क्वास के तहत चेकलिस्ट के अनुसार कई रजिस्टर प्रमाणित नहीं पाया गया. दवा के हैंडओवर- टेकओवर में भी खामी पायी गयी. सिविल सर्जन ने एक ओर जहां ड्यूटी के प्रति लापरवाह महिला चिकित्सक के एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक को दिया. वहीं दूसरी ओर दवा का हैंडओवर-टेकओवर दुरुस्त रखने व रजिस्टर को प्रमाणित कर रखने का निर्देश स्वास्थ्यकर्मियों को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel