मुंगेर. जमालपुर-मुंगेर रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में गाय के आने से सोमवार की शाम जमालपुर-खगड़िया डीएमयू पैसेंजर ट्रेन लगभग ढ़ाई घंटे से अधिक समय तक मुंगेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी रही. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जबकि जमालपुर से अभियंताओं के टीम ने पहुंच कर ट्रेन की इंजन में आई खराबी को दूर किया. जिसके बाद ट्रेन खगड़ियों के लिए प्रस्थान हुई. बताया जाता है कि सोमवार की शाम 73464 जमालपुर-खगड़िया डीएमयू पैंसेजर ट्रेन खुली और शाम लगभग 5: 25 बजे रेलवे गुमटी नंबर-5 संदलपुर के समीप रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच आई गाय से टकरा गया. ट्रेन की चपेट में आयी गाय की मौत हो गयी. इस दौरान ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी. जिसके कारण रेलवे गुमटी का फाटक 20 मिनट से अधिक देर तक गिरा रहा और वहां दोनों तरफ जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. किसी तरह ट्रेन को शाम लगभग 5:57 बजे मुंगेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या -एक लाकर खड़ा किया गया. लेकिन इंजन में आई खराबी के कारण ट्रेन वहीं पर रूकी रही. जमालपुर से अभियंताओं की टीम पहुंची और इंजन में आई खराबी को दूर किया. जिसके बाद यह ट्रेन शाम 7:20 बजे मुंगेर स्टेशन से खगड़िया के लिए प्रस्थान किया. यानी ट्रेन 2 घंटा 22 मिनट तक मुंगेर स्टेशन पर रूकी रही. जिसके कारण ट्रेन पर सवार और ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जब ट्रेन खुली तो यात्रियों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

