6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने 15 चिकित्सकों से मांगा स्पष्टीकरण

डीएम अवनीश कुमार सिंह ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. जिसमें अस्पताल की गंदगी, अव्यवस्था और मरीजों को मिल रही सुविधाओं की बदहाल हालत पर नाराजगी जताई थी.

मुंगेर. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. जिसमें अस्पताल की गंदगी, अव्यवस्था और मरीजों को मिल रही सुविधाओं की बदहाल हालत पर नाराजगी जताई थी. जिसके बाद डीएम ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. रमन कुमार को तत्काल पद से हटा दिया. साथ ही अस्पताल में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित 15 चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है. जिन चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. उनमें डॉ. निरंजन कुमार, डॉ. निर्मला, डॉ. असीम, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. निधि, डॉ. रूपेश कुमार, डॉ. अनुराग कुमार, डॉ. फैजउद्दीन, डॉ. हेमंत कपूर, डॉ. अलका, डॉ. स्मृति सिंह, डॉ. रामकृष्ण, डॉ. अजय कुमार, डॉ. आशा अलका, डॉ. गुलनाज, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. इंद्राणी कुमारी, डॉ. रविशंकर, डॉ. रजनीश रंजन और डॉ. अर्चना कुमारी शामिल हैं.

———————-

26 मई से होगा समर कैंप का आयोजन

मुंगेर. बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, नयागांव में 26 से 31 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में 3 वर्ष से 13 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं. कैंप में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के अलावा अन्य स्कूली बच्चे भी भाग ले सकते हैं. समर कैंप में आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स, नेचर वॉक,वाटर गेम्स, मूवी टाइम, डांस एंड म्यूजिक आदि एक्टिविटी कराई एवं सिखाई जायेगी. उक्त समर कैंप के लिये रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 रुपये तथा समर कैंप शुल्क 1,200 रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel