10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर जिला स्थापना दिवस को लेकर डीएम ने किया अधिकारियों के साथ बैठक

जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम कराने का निर्देश दिये.

मुंगेर मुंगेर जिला स्थापना दिवस मनाने को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई़. जिसमें आगामी 3 से 5 दिसम्बर को जिला स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने पर बिंदुवार चर्चा हुई. बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजुद थे़.जिलाधिकारी ने कहा कि 3 से 5 दिसम्बर को मुंगेर जिला स्थापना दिवस सह अंग महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है. महोत्सव को काफी धूमधाम से मनाए जाने को लेकर तीन से पांच अधिकारियों की कमेटी बनाकर उसकी रूपरेखा तथा अन्यान्य कार्यक्रमों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, वरीय उप समाहर्ता सामान्य शाखा तथा जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को आपस में विचार विमर्श कर पिछले कार्यक्रम से भी रूप रेखा लेने तथा कार्यक्रमों की सूची तैयार करने कहा गया है. जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम कराने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को स्थापना दिवस की तैयारी करने के निर्देश दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel