10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता ही सेवा अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना

स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने स्वच्छोत्सव के लोगो का बलून उड़ा कर किया.

अभियान की सफलता को लेकर हुई बैठक

मुंगेर. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण-लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने स्वच्छोत्सव के लोगो का बलून उड़ा कर किया. साथ ही तीन स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, महापौर कुमकुम देवी, आईटीसी के महाप्रबंधक वैभव गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे.

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इस अभियान की सफलता को लेकर बैठक भी आयोजित की गयी. जिसमें स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 के विषय स्वच्छोत्सव के पांच स्तंभ पर विस्तृत चर्चा हुई. जिसमें लक्षित स्वच्छता इकाई की पहचान व सफाई द्वारा रुपांतरण, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन कर स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा गया. साथ ही स्वच्छ एवं हरित उत्सवों का आयोजन, जिसके अंतर्गत पूजा एवं उत्सवों को प्लास्टिक मुक्त एवं शून्य अपष्टि आयोजन बनाने पर बल प्रदान करने तथा स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता के लिए अभियानों का संचालन एवं नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करने के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी. डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक को जिला द्वारा तैयार किये गये तिथिवार कार्यक्रम विवरणी के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया. उक्त पदाधिकारियों को स्वच्छ एवं हरित उत्सव एक दिन, एक घंटा, एक साथ, सफाई मित्र, सुरक्षा शिविर आदि कार्यक्रर्मों का आयोजन लगातार दो अक्तूबर तक ग्राम पंचायत, प्रखंड स्तर पर करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel