– आरडी एंड डीजे कॉलेज में आरंभ हुआ दो दिवसीय इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट
मुंगेरमुंगेर विश्वविद्यालय के स्पोर्टस कैलेेंडर के अनुसार शुक्रवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज के बॉयज कॉमन रूम में इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट आरंभ हुआ. जिसका समापन 29 नवंबर शनिवार को होगा. टूर्नामेंट के पहले दिन मेजबान डीजे कॉलेज की महिला बैडमिंटन टीम को महिला कॉलेज, खगड़िया की टीम ने पराजित किया. जबकि इस दौरान कॉलेज में न्यू बैडमिंटन कोर्ट का भी उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो संजय कुमार थे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसडब्ल्यू प्रो डॉ महेश्वर मिश्रा, कुलसचिव डॉ घनश्याम राय, डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो बिजेंद्र कुमार और क्रीड़ा सचिव डॉ संजय मांझी थे. सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया. आरडी एंड डीजे कॉलेज के क्रीडा सचिव मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीम ने प्रतिभाग किया. जिसमें महिला की चार टीम और पुरुष के 6 टीम शामिल है. कुलपति ने कहा कि खेल में हार और जीत होती रहती है, परंतु हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमें खेल भावना को जीवंत कर खेल को खेलना है. खेल नेतृत्व और कौशल क्षमता को दिखाने का एक अद्भुत मंच है. उन्होंने मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों को अगले वर्ष से टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए निर्देश दिया. कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज के क्रीड़ा परिषद की टीम ने लगन और मेहनत से केवल तीन दिनों में न्यू बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया. जो अत्यंत सराहनीय. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि कॉलेज में न्यू बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन छात्रहित के लिए अद्भुत है. इससे मुंगेर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे. मौके पर सौरव कुमार, राजीव रंजन, प्रशांत कुमार, अकांश, आलोक, विकास, डॉ जयंत कुमार, प्रो कलाल बाखला, डॉ शाहिद राजा जमाल, डॉ अनीश अहमद, डॉ रामरेखा आदि मौजूद थे.
पहले मैच में महिला कॉलेज, खगड़िया की टीम विजयी
खेल सचिव ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन डे-नाइट आधार पर किया जा रहा है. टूर्नामेंट के रेफरी मुंगेर बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बिरेंद्र भारती है. जबकि चयनकर्ताओं के रूप में बीआरएम कॉलेज के डॉ रामरेखा और जेएमएस कॉलेज के डॉ कंचन सिंह है. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का पहला मैच महिला वर्ग में महिला कॉलेज खगड़िया और आरडी एंड डीजे कॉलेज की टीम के बीच खेला गया. महिला वर्ग में सिंगल्स के पहले मुकाबले में महिला कॉलेज खगड़िया की टीम ने आरडी एंड डीजे कॉलेज को पराजित किया. उन्होंने बताया कि शनिवार 29 नवंबर को टूर्नामेंट का आखिरी मैच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

