मुंगेर. प्रकाश पर्व दीपावली सोमवार को जिले के सभी प्रखंडों में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस दौरान दीये व बिजली की लाइटों से शहर से लेकर गांव तक जगमगा उठा. दीपावली को लेकर जहां लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. वहीं मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा-अर्चना के बाद एक-दूसरे को बधाई भी दी. इस दौरान लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला.
हवेली खड़गपुर.
खुशियों व दीपों का पर्व दीपावली प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनायी गयी. दीपावली पर पूरा शहर रोशनी से सरोबार दिखा. सूर्यास्त के बाद मां लक्ष्मी के पूजन के उपरांत लोग आपस में गले मिले व एक-दूसरे को दीपावली को बधाईयां दी. साथ ही पकवानों के साथ मिठाइयों का आनंद उठाया. दीपावली को लेकर प्रखंड क्षेत्र में मध्यरात्रि तक आतिशबाजी होती रही. लोग दीपावली का आनंद लेते दिखे. इस दौरान हटिया चौक, ब्लॉक रोड, पटेल चौक व अंबेडकर चौक आदि क्षेत्रों में जमकर आतिशबाजी की गयी. बच्चों ने घनचक्कर, फुलझरियां व अनार के साथ खूब मस्ती की. शाम होते ही पूरा शहर व ग्रामीण क्षेत्र दीपों व बिजली के लाइटों से जगमगा उठा. हलांकि दीपावली को लेकर सुबह से ही वाट्सअप व फेसबुक पर बधाई का सिलसिला जो शुरू हुआ. वह देर शाम तक चलता रहा. इधरतेघड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में दीपावली को लेकर दिव्य दुर्गा पूजा तेघड़ा फाउंडेशन द्वारा 10,551 दीप जलाए गए. हजारों दीपों से तेघड़ा दुर्गा मंदिर का चप्पा चप्पा दीपों की प्राकृतिक रौशनियों से अपनी विशेष छटा बिखेरता दिखा. मौके पर रवि, अरुण कुमार, चंदन, दीपक, रूपेश कुमार, अभिषेक शर्मा, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
असरगंज.
प्रखंड क्षेत्र में दीपावाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. साथ ही युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की. वहीं बच्चे भी घरोंदे की सजावट करते, आतिशबाजी करते काफी उत्साहित दिखे. दीपावली को लेकर शाम होते ही लोगों ने अपने-अपने घरों में दीपक जलाए व मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा अर्चना की. दीया व मोमबत्ती की रोशनी से प्रखंड क्षेत्र के घर जगमगाते काफी आकर्षक दिख रहे थे. श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ विध्नहत्र्ता भगवान गणेश व धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की. असरगंज, मकवा व मासूमगंज बाजार में रातभर दुकानें खुली रही. दुकानदारों ने मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा-अर्चना की. क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर व ठाकुरबाड़ी में दीप जलाये गये.तारापुर.
खुशियों व असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार दीपावली पूरे तारापुर अनुमंडल क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान लोगो ने अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों में धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की. बाजारों में जमकर लोगो ने पटाखें खरीदे व आतिशबाजी की. कई व्यवसायी रातभर दुकानों में रहकर रतजगा कर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने में लगे रहे. दूसरी ओर तारापुर के मोहनगंज, उल्टास्थान महादेव मंदिर तारापुर सहित दर्जनों मंदिरो में पूजा-अर्चना की गयी व बलि दी गयी. दिपावली को लेकर दीपों की जगमगाहट से पूरा क्षेत्र चमकता रहा. इस दौरान महिलाओं ने अपने घरों में रंगोली बनायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

