मुंगेर. वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने बैठक की. इसमें सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक, जिला शिक्षा पदाधिकारी गौरव कुणाल, जिला खेल पदाधिकारी कमल किशोर सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद थे. जिलाधिकारी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन छह से 13 सितंबर एवं प्रमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 26 सितंबर तक किया जाना है. उन्होंने जिला स्तरीय खेल का आयोजन हर हाल तक संपन्न कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन इनडोर स्टेडियम और पोलो मैदान में किया जायेगा. जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिये जिला खेल कार्यालय में दो से पांच सितंबर तक निबंधन किया जायेगा. जिसमें केवल सरकारी/निजी विद्यालय (केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय को छोड़कर) के छात्र-छात्रा भाग ले सकते हैं. जिनकी आयु 14, 17 और 19 वर्ष हो. इस प्रतियोगिता में कुल 35 खेल विधाओं जैसे एथलेटिक्स, फुटबॉल, वालीबॉल, क्रिकेट, खो-खो, ताइक्वांडो, योगा आदि खेल का आयोजन किया जाना है. उन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिये अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापक को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

