मुंगेर. विधानसभा चुनाव की समाप्ति के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है. 14 नवंबर को तीनों विधानसभा के वोटों की गिनती आरडी एंड डीजे कॉलेज में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी. मतगणना में लगाये गये कर्मियों को 10 से द्वितीय व तृतीय चरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.
10 से दिया जायेगा प्रशिक्षण
मतगणना को लेकर मतगणना कर्मियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है. प्रशिक्षण के लिए बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है. 10 नवंबर को मास्टर ट्रेनरों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा. 11 नवंबर को मुंगेर, जमालपुर व तारापुर विधानसभा के मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सूक्ष्म पर्यवेक्षक को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा. 12 नवंबर को तीनों विधानसभा के डाक मतपत्र मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सूक्ष्म पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया जायेगा. 12 नवंबर को ही ईटीपीबीएस टीम को प्रशिक्षण दिया जायेगा. 13 नवंबर को इसी विद्यालय में अनुपस्थित गिनती के लिए व्यक्तिगत प्रशिक्षण दिया जायेगा. 14 नवंबर को आरडी एंड डीजे कॉलेज में आरओ-एआरओ द्वारा मतदानकर्मियों को तृतीय चरण का प्रशिक्षण सुबह 6 बजे देंगे.
निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार होगी मतगणना
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज ने बताया कि 14 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय पर मतगणना शुरू होगी. मतगणना भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुनिश्चित करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर प्रभारी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर मतगणना संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही मतगणना कक्ष में काउंटिंग टेबल की व्यवस्था, काउंटिंग टीम व काउंटिंग एजेंट की एंट्री की व्यवस्था, पोस्टल बैलट की काउंटिंग, परामर्श व सुविधा केंद्र, लाइट, पेयजल, माइक, संचार, चिकित्सा, विधानसभावार कंप्यूटराइजेशन के लिए कंप्यूटर व्यवस्था व मीडिया कक्ष स्थापित करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित प्रभारी अधिकारियों को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

