मुंगेर. राज्यव्यापी दिव्यांग खेल प्रतियोगिता-2025 का आयोजन शुक्रवार को पोलो मैदान मुंगेर में किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने दीप प्रज्वलित कर किया. समाज कल्याण विभाग बिहार अधीन संचालित जिला दिव्यांग कोषांग मुंगेर द्वारा जिला पारा स्पोर्ट एसोसिएशन के सहयोग से यह आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा के कुल 168 खिलाड़ियों ने आवेदन किया था. जिसमें 127 विभिन्न विधा के खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें दौड़ 100 एवं 800 मीटर, गोला फेक, भाला फेंक, चक्का फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, बैडमिंटन, क्लब थ्रो आदि खेल शामिल थे. जिसमें नि:शक्त खिलाड़ियों ने अपना बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी खिलाड़ी अपने अपने विधाओं के खेल में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करें और जिले का नाम राज्य से लेकर राष्ट्र स्तर तक रोशन करें. राज्य सरकार आप जैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए मैडल लाओ नौकरी पाओ योजना चला रखी है. इसलिए आप सभी अपने बेहतर प्रदर्शन से राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर मेडल लाकर आप भी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर जिला दिव्यांग कोषांग सहायक निदेशक कुमार सत्यकाम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

