असरगंज. एलिम्को भारत सरकार एवं जिला प्रशासन मुंगेर के सौजन्य से मंगलवार को राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के तहत दिव्यांग वरिष्ठ नागरिक को सहायक उपकरण उपलब्घ कराने हेतु जांच शिविर लगाया गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर में 205 दिव्यांगों के दिव्यांगता की जांच की गई. जबकि छूटे हुए व्यक्तियों के दिव्यांगता की जांच 4 सितंबर को तारापुर प्रखंड कार्यालय में की जायेगी. शिविर में जिला से आये डॉ दिलीप राय, डॉ सोमेरंजन साहु, डाटा मैन आकाश सैनी, अजीत पाल, टेक्निकल जितेंद्र सिंह, गणपत सिंह एवं विकास कुमार ने दिव्यांग वरिष्ठ नागरिकों का जांच कर निबंधन किया. डॉ सोमेरंजन ने बताया कि शिविर में 205 दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक का जांच एवं निबंधन किया गया. जिन्हें आवश्यकतानुसार दांत का डेंचर, चश्मा, ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड साइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, कमर बेल्ट, काॅलर बेल्ट, घुटने का बेल्ट, कोमोड चेयर सहित अन्य जरूरतमंद उपकरण का वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि छूटे हुए लाभुकों का आगामी 4 सितंबर को प्रखंड कार्यालय परिसर तारापुर में जांच कर निबंधन किया जायेगा. शिविर में बीडीओ तान्या, सीओ उमेश शर्मा, आईटी मैनेजर प्रेमरंजन, एनएसएस रूबी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

