मुंगेर. रविंद्र प्रसाद सिंह मुंगेर जिला फुटबॉल लीग का पहला मैच बुधवार को बाल्मिकी मैदान शीतलपुर चक दे बनाम शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा के बीच मैच खेला गया. संघर्षपूर्ण मुकाबले में धरहरा की टीम 1-0 से मैच जीता. दूसरा मैच मय पीर पहाड़ मैदान में यंग स्टार मुबारकचक का मुकाबला नौवागढ़ी से था. लेकिन नौवागढ़ी की टीम नहीं पहुंची व मुबारकचक को वॉकओवर मिल गया. शीलपुर मैदान में खेल शुरू होने से पहले पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी शिश मोहन सिंह के निधन पर खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रहकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इसके उपरांत जिला परिषद सदस्य निवास मंडल, मिर्जापुर बरदह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम ने मैदान जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और गेंद में किक मारकर खेल का शुभारंभ किया. धरहरा व चक दे के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा. दोनों टीम के गोलकीपर ने अटैक को बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रोक दिया. खेल के अंतिम क्षण 55 वें मिनट में धरहरा के स्ट्राइकर अमरेश कुमार ने शानदार गोलकर धरहरा को एक गोल से विजयी बना दिया. निर्णायक मंडली में अजय कुमार, सुनील शर्मा, मो सलाम और शुभम कुमार शामिल थे. फुटबाल लीग संयोजक ने बताया कि गुरुवार को बाल्मिकी मैदान शीतलपुर में मय पीर पहाड़ क्लब का मुकाबला सुजावलपुर फुटबॉल क्लब से होगा, जबकि मय पीर पहाड़ के मैदान में आशीर्वाद एकेडमी का मुकाबला गलीमपुर के साथ होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

