असरगंज. नवरात्र के अवसर पर विक्रमपुर दुर्गा स्थान परिसर में सोमवार की देर संध्या डांडिया नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन तारापुर विधायक राजीव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं विधायक ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि नवरात्र में महिलाओं द्वारा पेश किये गये डांडिया नृत्य बदलते बिहार की तस्वीर को प्रदर्शित करती है. वर्तमान सरकार में सभी महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही है. डांडिया नृत्य में डोला रे डोला रे… गीत पर नृत्य की प्रस्तुति की गई तो मंदिर परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया. वहीं मिट्टी का घड़ा सर पर रखकर मां दुर्गा की भक्ति गीत श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा और इस प्रस्तुति ने मां दुर्गा की भक्ति में चार चांद लगा दिया. इधर डांडिया नृत्य देखने को लेकर मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

