12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद दिवस पर उप-मुख्यमंत्री ने तारापुर में लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

15 फरवरी 1932 को तारापुर थाना पर तिरंगा फहराने के दौरान शहीद हुए वीर बांकुरों की याद में शनिवार को तारापुर में शहीद दिवस राजकीय समारोह का आयोजन किया गया.

तारापुर के वीर शहीदों की गाथा पाठ्यक्रम में जोड़ने का करूंगा प्रयास : सम्राट चौधरी तारापुर. 15 फरवरी 1932 को तारापुर थाना पर तिरंगा फहराने के दौरान शहीद हुए वीर बांकुरों की याद में शनिवार को तारापुर में शहीद दिवस राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्य के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जहां 100 फीट ऊंचा गगनचुंबी तिरंगा को रिमोट दबाकर फहराया. वहीं उन्होंने अगले सत्र से बिहार के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में तारापुर के वीर शहीदों की गाथा जोड़ने की बात कही, ताकि आने वाले पीढ़ी को अपने वीर शहीदों की शहादत से अवगत कराया जा सके. इस मौके पर राज्य के श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह, विधायक राजीव कुमार सिंह व प्रो ललित नारायण मंडल, विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. सम्राट चौधरी ने कहा कि शहीद स्मारक को देखकर गर्व महसूस होता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने अपने मन की बात में यहां के शहीदों की चर्चा करने का काम किया, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 फरवरी 2022 को इसे राजकीय सम्मान का दर्जा दिया. उन्होंने मुंगेर के डीएम व एसपी से आग्रह किया कि थाना भवन को पूरी तरह शहीद स्मारक संग्रहालय पुस्तकालय की अवधारणा के रूप में विकसित करने का पहल करें. राशि सरकार देगी, जरूरत पड़ेगी तो अपने कोष की राशि भी दूंगा. अगले वर्ष से तारापुर शहीदों की गाथा पाठ्यक्रम में जोड़ने का प्रयास करूंगा. इससे तारापुर इतिहास के पन्नों में खड़ा हो सके और भारत के गुणगान में तारापुर का भी नाम हो. उन्होंने कहा कि यहां 34 शहीदों का स्मारक है. जो देश में कहीं नहीं है. इससे बड़ा पवित्र स्थल धरती पर हो ही नहीं सकता. आजादी की लड़ाई से लेकर इस देश की समृद्धि के लिए, बिहार को विकसित बनाने में तारापुर का एक विशेष योगदान रहा है. मैं जब तक रहूंगा तारापुर का अंगरक्षक बनकर सेवा करता रहूंगा. श्रम मंत्री ने कहा कि जब देश गुलाम था. उस समय आजादी के लिए जो जज्बा था वह आज की पीढ़ी के लिए जानना जरूरी है. लोग यह जानते थे कि हमें गोली खानी है. हमारा मरना तय है. उन माता को प्रणाम करता हूं. जिन्होंने तिलक लगाकर देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के सामने तोप की गोली खाने के लिए अपने सीने को छलनी करने के लिए अपने बेटों को भेजा. विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के क्लास से लेकर यूपीएससी की परीक्षा के कोर्स में अगर तारापुर गोलीकांड को शामिल कर लिया जायेगा तो निश्चित रूप से नये युवाओं में देश भक्ति की भावना भी बढ़ेगी व उन्हें अपने कर्तव्य का बोध भी होगा. मौके पर डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी सैयद इमरान मसूद सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. कार्यक्रम का संचालन एसडीओ राकेश रंजन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डीसीएलआर दिलीप कुमार ने किया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel