21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक का घर में संदूक के सहारे खड़ा मिला शव, परिजन बोले- हत्या हुई

हरपुर थाना क्षेत्र के धौरी गांव में शुक्रवार को एक घर से 20 वर्षीय अमरेश कुमार का शव बरामद किया गया

हरपुर के धौरी गांव की घटना, गले में काला पड़ा जख्म का मिला निशान, पहुंंची पुलिस

दादी व भाई के साथ रहता था युवक, मां का पूर्व में हो चुका है निधन, पिता दिल्ली में

मुंगेर. हरपुर थाना क्षेत्र के धौरी गांव में शुक्रवार को एक घर से 20 वर्षीय अमरेश कुमार का शव बरामद किया गया. जिसके गले पर काला हो चुका जख्म का निशान है. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की है.

बताया जाता है कि धौरी गांव निवासी बलराम सिंह का पुत्र अमरेश कुमार का शव उसके घर से मिला. उसका शव घर के कोने में एक संदुक के सहारे खड़ा था. पहले घर वालों को लगा कि वह ऐसे ही कोने में खड़ा है. कई बार आवाज देने पर भी जब उसने कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी तो घर वाले उसके शरीर को हाथ लगाया. हाथ लगाते ही वह धमाड़ से जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद घर वाले चिखने-चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग जमा हुए. जिसके बाद घर वालों की सूचना पर हरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. जबकि घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर कई साक्ष्य जुटा कर अपने साथ ले गयी है. मृतक की दादी पनमा देवी ने बताया कि मैं और मेरा पोता घर में रहते थे. मैं दूसरे कमरे में सोई थी, सुबह जब उठकर देखा तो मेरा पोता मृत पड़ा था. मृतक के बड़े चाचा दिलीप कुमार ने बताया कि पड़ोसी से शनिवार को अमरेश का विवाद हुआ था. पड़ोसियों ने देख लेने की धमकी दी थी. उनलोगों ने ही गले में फंदा डाल कर उसकी हत्या कर शव को घर में लाकर कोने में संदुक के सहारे खड़ा कर दिया. विदित हो गले में जख्म की तरह निशान था जो काला पर गया था. परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता दिल्ली में काम करते हैं. जबकि मां की मौत पहले ही हो चुकी है. अमरेश अपने भाई और दादी के साथ रहता था. इंटर की परीक्षा पास कर आगे की तैयारी कर रहा था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि युवक का शव घर से संदिग्ध अवस्था में मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पाताल मुंगेर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत के कारण का स्पष्ट पता चल सकता है. अब तक परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की है. लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel