23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों में जतायी हत्या की आशंका

मुफस्सिल थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह गंगा पार कुतलुपुर बहियार में शीशम के पेड़ से लटका हुआ 28 वर्षीय राज कुमार महतो का शव बरामद किया.

मृतक लखीसराय जिले के खावा चाय टोला का है निवासी

मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह गंगा पार कुतलुपुर बहियार में शीशम के पेड़ से लटका हुआ 28 वर्षीय राज कुमार महतो का शव बरामद किया. वह लखीसराय जिले का रहने वाला है और रविवार को ही अपने चचेरे भाई के साथ घर से निकला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. इधर युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

बताया जाता है कि लखीसराय जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खाबा चांयटोला निवासी भगत महतो का 28 वर्षीय पुत्र राज कुमार महतो रविवार को घर से निकला था, लेकिन वह लौट कर घर नहीं आया. सोमवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली कि राज कुमार का शव घर से दो किलोमीटर दूर मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुतलुपुर बहियार में शीशम के पेड़ से लटका हुआ है. सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और देखा कि पेड़ की टहनी से बंधी रस्सी से वह झूल रहा है. परिजनों ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई गौरेलाल महतो के साथ ही रहता था. रविवार को अपराह्न तीन बजे राजकुमार उसके साथ घर से निकला था, जो रात में घर नहीं लौटा और सुबह में उसका शव पेड़ से लटका मिला. इधर मृतक की मां सारदा देवी ने बताया कि राजकुमार शादी घर से एक-डेढ़ किलोमीटर दूर मेदनीचौकी में हुई है. 10-15 दिन पूर्व पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिस पर ससुराल वाले घर पर आये और राजकुमार को जमकर फटकार लगायी थी. परिजनों ने बताया कि राजकुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गयी है. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

चचेरी सास ने की मृतक की पत्नी के साथ मारपीट

सूचना पर मृतक की पत्नी यशोदा देवी भी घटनास्थल पर पहुंची. जहां से सभी शव के साथ सदर अस्पताल पहुंच गये. पोस्टमार्टम हाउस के पास अचानक यशोदा देवी की तबीयत खराब हो गयी, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसने पत्रकारों को बताया कि उसके पति की किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया था. उसने यह भी बताया कि वह उसकी चचेरी सास और भैसूर गोरेलाल की मां ने उसके साथ मारपीट की, जिसमें उसकी तबीयत बिगड़ गयी.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मृतक दैनिक मजदूरी का काम करता था. वह अपने पीछे माता-पिता के अलावे पत्नी, और एक छोटी बेटी व दो छोटे बच्चों को छोड़ गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सदर अस्तपाल में इलाजरत पत्नी लगातार रो रही है. कुतलुपुर में पेड़ से लटकता एक शव मिला है. जिसका पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.

श्रीराम कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, मुफस्सिलB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel