15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिरों में मां काली के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मंदिरों में मां काली के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मुंगेर में भक्ति की बयार: 105 काली प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

काली पूजा : माता का दर्शन कर श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें, जमकर उठाया मेले का लुत्फ

मुंगेर. वैदिक मंत्रोच्चार व विधिवत अनुष्ठानों के साथ सोमवार की रात मां काली की प्रतिमाओं का प्राण-प्रतिष्ठा कर श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु पट खोल दिए गए. इसके साथ ही मंगलवार सुबह से ही मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा व भक्ति भाव से मां काली की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि व सलामती की कामना की. शाम होते-होते शहर का माहौल और भी भक्तिमय हो गया जब विभिन्न काली पूजा समितियों द्वारा आयोजित मेले में लोगों ने जमकर आनंद उठाया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने मेले की रौनक का लुत्फ उठाया. मालूम हो कि इस वर्ष मुंगेर शहर व इसके आसपास के क्षेत्रों में कुल 105 काली प्रतिमाओं की स्थापना की गयी है. हर पूजा पंडाल अपने-अपने अंदाज में सजाया गया है, जो नगरवासियों और आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

माता का दर्शन कर श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें

मंलगवार की सुबह से ही गांधी चौक व रामपुर भिखारी स्थित बम काली, नीलम रोड, पूरबसराय, रिफ्यूजी कॉलोनी, गुलजार पोखर, नीमतल्ला रोड, तोपखाना बाजार, लाल दरबाजा, मोगल बाजार, दो व तीन नंबर गुमटी, लल्लूपोखर, महद्दीपुर, कासिम बाजार, चुआबाग, कौड़ा मैदान, बड़ी बाजार, कटरिया, हसनपुर, नौवागढ़ी, बोचाही, पाटम सहित दर्जनों स्थानों पर स्थापित माता काली की प्रतिमा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दिन भर विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. श्रद्धालुओं ने शक्ति स्वरूपा माता काली की पूजा अर्चना कर अपने परिवार के सलामति की कामना की. कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने अपनी मन्नतें भी मांगी व बलि दी गयी.

जमकर उठाया मेले का लुत्फ

शाम होते ही विभिन्न पूजा पंडालों का आकर्षण बढ़ गया. एलइडी बल्वों व झालरों के चकाचौंध को देख लोग काफी उत्साहित हो रहे थे. अपने परिजनों के साथ लोग शाम में अलग-अलग पूजा पंडालों में मेला घूमने पहुंचे व जमकर मेले का उत्फ उठाया. मेले में लगाये गये विभिन्न स्टॉलों पर लोग चाट, पकौड़ा, चाउमिन, मीठा, नमकीन सहित अलग-अलग व्यंजनों का लुत्फ उठाया. वहीं बच्चों ने गुब्बारे व अन्य खिलौने की खरीदारी कर खुशी जाहिर की. देर रात तक मेले में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. कई जगहों पर मंगलवार को भी काली पूजा का मेला रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel