तारापुर. दीपों के पर्व दीपावली को लेकर तारापुर अनुमंडल क्षेत्र सहित विभिन्न प्रखंडों के बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है. वहीं काली पूजा को लेकर पूजा समितियों द्वारा जहां तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं मूर्तिकार मां काली की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं. इधर, दीपावली को लेकर रविवार को तारापुर बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की. बाजार में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति के अलावा लाई, खिलौना, मोमबत्ती, पटाखा, मिट्टी के दीपक आदि की खरीदारी देर शाम तक हुई. लोग दिपावली को लेकर उमंग में हैं. लोगों में दीपोत्सव पर्व मनाने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. रविवार को दोपहर बाद ही लोगों ने बाजार का रुख कर लिया. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया लोगों की भीड़ बढ़ती चली गई. पर्व के बीच डिमांड के साथ सामानों की कीमत में भी उछाल देखा गया. हलांकि इसके बावजूद बाजार में बताशे, देवी-देवताओं की प्रतिमाएं, कैंलेंडर, बिजली की झालर, सजावट के सामान, मोमबत्ती आदि की जमकर खरीदारी हुई. मिट्टी के दीपक भी खूब बिके. इस बीच लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह चाक-चौबंद रही. हलांकि इसके बावजूद क्षेत्र में भीड़ के कारण कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही. जिसमें फंसे लोग परेशान रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

