मुंगेर. बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की रात कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा गली नंबर तीन में चंदन मंडल के घर पर गोलीबारी की. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. पीड़ित ने थाने में चार लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. आवेदन में चंदन मंडल ने कहा है कि मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे लल्लूपोखर, कंकड़ घाट, अड़गरा रोड के चार लोग उसके घर आए व नाम पुकारकर गाली-गलौज की. साथ ही उसके घर पर गोलीबारी भी की गयी. अपराधी रंगदारी टैक्स की मांग कर रहे थे. जाते-जाते अपराधियों ने रंगदारी नहीं मिलने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी. अपराधियों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है. अपने आवेदन में पीड़ित ने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. हालांकि, आवेदन में इस बात का कोई ज़िक्र नहीं है कि गोलीबारी की घटना को क्यों अंजाम दिया गया. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि आवेदन में गोली चलाने वाले चार लोगों के नाम तो दिए गए हैं, लेकिन कारण नहीं बताया गया है. पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

