जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में पड़ोस के लोगों ने बगल के ही घर में घुसकर एक दंपती के साथ गाली-गलौज तथा मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में जगदीशपुर निवासी राकेश कुमार पासवान की पत्नी पल्लवी कुमारी ने जमालपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी. आवेदन में पल्लवी ने कहा है कि पड़ोसी शिवशंकर पासवान शनिवार को उसके घर में घुस गया और गाली-गलौज करने लगा. जब मेरे पति ने विरोध किया, तो शिव शंकर पासवान के पुत्र अमर कुमार, गौतम कुमार, दीपक कुमार, विशाल कुमार और पप्पू पासवान के पुत्र सुमित कुमार ने पिटाई कर दी. धमकी दी कि पुलिस में शिकायत करोगे, तो जान से मार देंगे. इतना ही नहीं मेरे साथ बदस्लूकी भी की और मेरा सोने का मंगलसूत्र भी छीन लिया. तब हेल्पलाइन नंबर 112 पर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस पहुंची और थाना आने की बात कहकर चली गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा मारपीट का आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

