10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतगणना आज, प्रशासनिक तैयारी पुरी, सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

पूरी व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाया गया है. एक ओर जहां सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया गया है

प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना, सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

मुंगेर

बिहार विधान सभा चुनाव 2025 का मतगणना शुक्रवार को होगा. जिसकी सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर का मतगणना स्थानीय आरडी एंड डीजे कॉलेज में होना है. इसके लिए पूरी व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाया गया है. एक ओर जहां सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया गया है और मतगणना केंद्र पर अद्धसैनिक बल तैनात हैं. वही सीसीटीवी कैमरे से पूरी व्यवस्था की निगरानी की जा रही. जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी निखिल धनराज एवं एसपी सैयद इमरान मसुद पूरी व्यवस्था का मॉनेटरिंग कर रहे है.

प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना

मुंगेर जिले के तीनों विधान सभा मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर की मतगणना प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगी. मुंगेर विधान सभा का मतगणना कक्ष आरडी एंड डीजे कॉलेज के आर्ट्स एवं कॉमर्स विभाग में बनाया गया है. जबकि जमालपुर का साइंस ब्लॉक और तारापुर विधान सभा का मतगणना टेरिटोरियल ब्लॉक में होगा. इन सभी मतगणना कक्षों में ईवीएम से वोटों की गिनती को लेकर 14-14 टेबल लगाये गये हैं. वहीं एक-एक टेबल एआरओ का लगाया गया है. जबकि पोस्टल बैलेट की गणना के लिये 5-5 अलग-अलग टेबल लगाये गये हैं. सभी टेबल पर गणना के लिये मतगणना कर्मी के साथ ही माइक्रो ऑर्ब्जबर को तैनात किया गया है. मतगणना को स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाये रखने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी व्यवस्था की गयी है.

तारापुर में 30, मुंगेर में 29 व जमालपुर में होंगे 28 चक्र की गणना

मुंगेर जिले में सबसे अधिक 30 चक्र के मतगणना की प्रक्रिया तारापुर विधान सभा में अपनाई जायेगी, क्योंकि तारापुर में सर्वाधिक 412 मतदान केंद्र हैं. जबकि मुंगेर विधान सभा में 29 चक्र की गणना होगी. यहां कुल 404 मतदान केंद्र हैं. इसी प्रकार जमालपुर विधान सभा में सबसे कम 28 चक्र में मतगणना होनी है. यहां कुल 392 मतदान केंद्र हैं. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी निखिल धनराज ने बताया कि प्रत्येक चक्र के मतगणना के बाद उसके परिणाम घोषित किये जायेंगे. इसके लिये पूरी व्यवस्था की गयी है.

सुरक्षा को लेकर की गयी चाक-चौबंद व्यवस्था

मतगणना को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पूरी व्यवस्था को चाक-चौबंद बनायी गयी है. केंद्र पर जहां पूर्व से अर्द्धसैनिक बल तैनात हैं. वही मतगणना स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. मतदान केंद्र पर प्रवेश के लिये दो द्वार की व्यवस्था की गयी है. डीजे कॉलेज मुख्य द्वार से जहां पदाधिकारी एवं मतगणना कर्मी प्रवेश करेंगे. वही विश्वविद्यालय द्वार से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थी प्रवेश कर पायेंगे. इसके लिये सभी के पास प्राधिकार पत्र आवश्यक है. बिना प्राधिकार पत्र के कोई भी मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं कर पायेंगे. प्रवेश द्वार पर सभी लोगों का गहन जांच किया जायेगा. साथ ही इसके लिये डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है. दोनों द्वार पर दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी की तैनाती भी की गयी है, ताकि किसी भी हाल में कोई अवांछित सामान मतदान केंद्र में न ले जा सके.

————————————————–

बॉक्स

————————————————

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

मुंगेर : मतदान केंद्र पर चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिसमें माध्यम से पूरी मतगणना केंद्र की व्यवस्था की निगरानी की जा रही है. 24 घंटे पदाधिकारी एवं अद्धसैनिक बलों द्वारा उसकी निगरानी की व्यवस्था की गई है. गुरूवार को जिला पदाधिकारी मतगणना केंद्र पहुंचकर पूरी व्यवस्था का मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. जिसमें किस प्रकार मतगणना कार्य का संचालन करना है. उसके लिए जरूरी निर्देश दिए गए. भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित मापदंड के अनुसार पूरी व्यवस्था को संचालित किया जा रहा है. मतगणना को लेकर सामान्य प्रेक्षक भी पूरी व्यवस्था का मुआयना किये और अधिकारियों को अपने दायित्व के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए.

—————————————

बॉक्स

—————————————–

कहते हैं जिलाधिकारी

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने बताया कि मतगणना की पूरी तैयारी चाक-चौबंद की गयी है. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना प्रशासन का दायित्व है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

———————-

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि मतगणना को लेकर केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. दोनों स्थानों पर जहां क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है. वहीं अनुमंडल स्तर पर भी क्यूआरटी टीम बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र पर पूरी तरह जांच के बाद वैद्य प्राधिकार पत्र वाले लोगों को ही प्रवेश मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel