8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतगणना को त्रुटिरहित व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

मतगणना में किसी भी प्रकार कि चूक नहीं होनी चाहिए.

मंगेर

———————

14 नवंबर को होने वाले मतणना के सफल संचालन, सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित तरीके से संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को संग्रहालय सभागार तथा बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी. जिसमें माइक्रो ऑब्जर्वर तथा मतगणना कर्मियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने प्रशिक्षण स्थल पहुंच कर उसका जायजा लिया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संग्रहालय में चल रहे प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों एवं मतगणना कर्मियों से साफ शब्दों में कहा कि प्रशिक्षण में जितनी भी जानकारी दी जा रहीं है. उसका गहनता से अध्ययन करें. मतगणना में किसी भी प्रकार कि चूक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने पोस्टल वैलेट काउंटिंग की प्रक्रिया का सूक्ष्मता पूर्वक जानकारी जुटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की जरा सी भी चूक के वजह से मतगणना में विलंब अथवा परेशानी हुई तो संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. इधर बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय में माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण कि हर एक प्रक्रिया को ध्यान में रखें ताकि मतगणना के दिन किसी भी प्रकार कि कोई परेशानी न हो तथा सुगमता पूर्वक मतगणना कार्य निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सकें. उन्होंने प्रशिक्षाणर्थियों से कहा कि अगर कोई बात समझ में नहीं आये तो प्रशिक्षक से प्रश्न करें. हर हाल में पूरी जानकारी आपको रखना है.

मतगणना को लेकर दी गयी पूरी जानकारी

मतगणना पर्यवेक्षक / मतगणना सहायकों, माईक्रो आवर्जवर सहित मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण में बताया गया कि जितना महत्वपूर्ण मतदान संबंधी कार्य पूरा करना है. उतना ही मतगणना का कार्य भी महत्वपूर्ण है. प्रशिक्षकों ने मतगणना में कंट्रोल यूनिट में दर्ज वोटों की गिनती के साथ डाकमत पत्र, ईटीपीएस के अलावा रेंडम आधार पर चयनित किसी एक वीवीपेट की स्लिपों की भी गणना की जानकारी दी. प्रशिक्षकों ने उनको बताया कि गणना की प्रक्रिया को आप सब भली भांति समझ लें. कहीं कोई शंका हो तो उसका निवारण कर भी ले. मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं के अलावा मतगणना संबंधी प्रावधानों व आयोग के दिशा निर्देशों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया. ————————————————

बॉक्स

———————————————–

डीएम व एसपी ने वज्रगृह पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

मुंगेर : आगामी 14 नवंबर होने वाले मतगणना को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने आरडी एंड डीजे. काॅलेज स्थित वज्रगृह का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने वहां ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित सुरक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि दूसरे चरण का मतदान भी अन्य जिलों में सम्पन्न हो गया. आगामी 14 नवंबर को अब मतगणना होनी है, जिसकी सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है. ईवीएम को वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तथा सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है. मतगणना कार्य के लिए सभी पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिए. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel