15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराना सामूहिक दायित्व : डीएम

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराना सामूहिक दायित्व : डीएम

मुंगेर. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता में संग्रहालय सभागार में बैठक हुई. विधानसभावार सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सेक्टर दण्डाधिकारियों को छह नवम्बर को मुंगेर जिलांतर्गत होने वाले पहले चरण के मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के साथ ही तीनों विधानसभा के अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना हम सबों का दायित्व है. आप सभी इतना ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, अन्यथा सख्त व दण्डात्मक कार्रवाई सुनिश्चित है. इसलिए चुनाव को ही गंभीरता से लें. जिन्हें जो भी ड्यूटी दी गयी है, उसका अक्षरशः अनुपालन करें. उन्होंने सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सेक्टर दण्डाधिकारियों को कहा कि आप सभी अभी से अपने अपने संबंधित मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर लें. वहां की सारी तैयारियों, एएमएफ सुविधाओं की पूरी जानकारी प्राप्त कर संतुष्ट हो लें. बूथों पर किसी भी प्रकार की असुविधा न रहे. संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क कर मूलभूत समस्याओं को दूर करा लें. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर इस बात से अवगत हो लें कि वहां विद्युत कनेक्शन की सुविधाएं हैं या नहीं. क्योंकि इस बार सभी बूथों पर पूरे मतदान अवधि में वेबकास्टिंग होना है. उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा इस बार 17-सी पर विशेष फोकस रहेगी, इसलिए आप सभी 17-सी की सारी जानकारी हासिल कर लें तथा बूथ से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त अपने पास रखें. विधानसभा वार प्रतिनियुक्त सभी प्रेक्षकों द्वारा बूथों का निरीक्षण किया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बूथों पर जाने के लिए यदि मार्ग दुर्गम अथवा रास्ते सही नहीं हैं तो ऐसे सड़क मार्ग की सूचना अभी ही दे दें. ताकि उसे तत्काल दुरूस्त कराया जा सके. ताकि पोलिंग पार्टिज को आने-जाने में परेशानी न हो. बूथों पर दीवार लेखन पूर्ण हुई है या नहीं इसकी भी जानकारी लें. सभी दंडाध्ण्कारी, पुलिस पदाधिकारी व सेक्टर दंडाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर रखें. ताकि प्रेक्षकों द्वारा पूछे जाने पर आप लोग उन्हें सही जानकारी उपलब्ध करा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel