मुंगेर. जिले में बाढ़ की बदतर स्थिति, सरकार द्वारा 70 हजार करोड़ के घोटाले, मतदाता पुनरीक्षण सहित जिले में सड़कों की बदतर स्थिति के विरोध में सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किला परिसर स्थित शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरने में सरकार व प्रशासन पर निशाना साधते हुए सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सूबे में अपराध, घोटाला व भ्रष्टाचार चरम पर है. लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा ने कहा कि जंगलराज चल रहा है. बड़े बड़े अधिकारी आम लोगों का शोषण कर रहे हैं. मंत्री व विधायक आमजनों की समस्या के समाधान पर ध्यान नही दे रहे. प्रवक्ता गणेश पोद्दार, महासचिव मिथिलेश यादव, मुंगेर नगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम, जमालपुर नगर अध्यक्ष अमर शक्ति, सदर प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर मंडल समेत अन्य वक्ताओं ने भी सरकार को कोसा व कहा कि वर्तमान शासन में जनता त्रस्त है. धरना में रामनाथ राय, नकुल यादव, मनोज क्रांति समेत अन्य लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

