मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना का किया शुभारंभ
संग्रहालय सभागार में मौजूद जीविका दीदियों ने देखा सीएम के उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
मुंगेर. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व उनके रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राज्य में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया. मुंगेर संग्रहालय सभागार में सीएम के उद्घाटन व संबोधन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसे वहां मौजूद जीविका दीदियों ने देखा व सुना. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने की.
सीएम ने अपने संबोधन में जीविका दीदियों को योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और कहा कि जीविका से जुड़ी सभी महिलाओं को रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा, जिसकी शुरूआत हो चुकी है. लाभार्थी को प्रथम किस्त में 10 हजार प्रदान किया जाायेगा. अगले छह माह के भीतर समीक्षा उपरांत योग्य महिलाओं को अधिकतम दो लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चला रखी हैं. अब सीएम ने महिलाओं को आत्मनिर्भरता व आर्थिक संपन्नता के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए सीएम महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया है. जिससे महिला खुद का रोजगार कर न सिर्फ खुद आर्थिक संपन्नता हासिल करेंगी, बल्कि परिवार व बच्चों के पढ़ाई को आगे बढ़ाने का काम करेंगी. कार्यक्रम के तहत एक संवाद रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर जीविका दीदीयों और ग्रामीण महिलाओं को सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से दी जायेगी, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को सुधार सकें. मौके पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अमित कुमार सहित जीविका दीदी मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

