हवेली खड़गपुर.
प्रखंड की गोबड्डा पंचायत के मसुदन मांझी टोला में शनिवार को एससी-एसटी टोला वार्ड संख्या एक में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिये और बीडीओ प्रियंका कुमारी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. बीडीओ ने बताया कि शिविर में सरकार की 22 प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी गई. इनमें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मनरेगा जाॅब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली कनेक्शन, नल-जल योजना, आंगनबाड़ी, उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड, राशन कार्ड शामिल हैं. शिविर में कुल 72 परिवारों में से 71 परिवारों को लाभ दिया गया. जिसमें लेबर कार्ड 47, आयुष्मान कार्ड 14, पेंशन कार्ड और राशन कार्ड पांच-पांच लाभुकों को दिया गया. उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाएं ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद कर रही है. इन योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार के शिविर लगाये जायेंगे. ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल सके. मौके पर पंचायत सेवक, टोला सेवक और गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है