10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर स्टेशन पर स्वच्छ नीर अभियान का हुआ आयोजन

शनिवार को जमालपुर में स्वच्छ नीर अर्थात स्वच्छ जल विषय पर विशेष स्वच्छता एवं निरीक्षण अभियान आयोजित किया गया.

जमालपुर. एक से 15 अक्तूबर तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्पेशल कैंपेन 5.0 के अंतर्गत शनिवार को जमालपुर में स्वच्छ नीर अर्थात स्वच्छ जल विषय पर विशेष स्वच्छता एवं निरीक्षण अभियान आयोजित किया गया. इस क्रम में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पंकज कुमार ने जमालपुर स्टेशन के जल बूथ एवं नल की सफाई का जायजा लिया. जिसमें जल की गुणवत्ता परीक्षण, फिल्टर हाउस वॉटर पंप, वॉटर वेंडिंग मशीन एवं जल बूथ सम्मिलित थे. कार्यक्रम के दौरान जल परीक्षण के लिए उपयोग होने वाले कीट एवं रासायनिक सामग्री की उपलब्धता एवं तत्परता का सत्यापन किया गया. उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों को शुद्ध पर जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है. साथ ही वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म, ट्रेन तथा रेलवे कॉलोनी में जल स्थलों की समुचित स्वच्छता बनाए रखना था. मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छ सुरक्षित एवं स्वास्थ्य वर्धक पेयजल उपलब्ध कराना था, ताकि यात्रा के दौरान रेल यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके, जिसके लिए रेलवे हमेशा से प्रयासरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel