मुंगेर शहर के दो नंबर गुमटी मुहल्ले में सोमवार को कोतवाली थाना के टाइगर मोबाइल व स्थानीय युवकों के बीच भिड़ंत हो गयी. हालांकि भिड़ंत में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन मुहल्लेवालों के आक्रोश को देख टाइगर मोबाइल को वहां से लौटना पड़ा. बताया जाता है कि सोमवार को टाइगर मोबाइल की टीम मोटर साइकिल से गश्ती पर दो नंबर गुमटी के पास से गुजर रही थी. जहां पर कुछ युवक ताश खेल रहे थे. जिसे टाइगर मोबाइल टीम में शामिल जवानों ने खदेड़ दिया और मौके पर से ताश की पत्ती व 3440 रुपया व ताश की गड्डी कोतवाली में जमा कर दी. कुछ देर बाद पुन: दुबारा जब टाइगर मोबाइल की टीम उधर गश्ती पर पहुंची तो ताश खेलने वाले युवकों ने पुलिस जवान पर तंज कसा. जिस पर पुलिस ने खदेड़ कर दो युवकों को पकड़ लिया. जब युवक का कालर पकड़ कर उसे थाना ले जाने का प्रयास किया तो युवकों के परिजन व स्थानीय लोग पुलिस जवान से भीड़ गये. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर दोनों को युवक को छुड़ा लिया. बात बिगड़ते देख पुलिस टीम वहां लौट गयी. कुछ देर बात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें पुलिस जवान दो युवकों को पकड़े हुए दिखाई दे रहे है. इधर युवकों के परिजनों ने टाइगर मोबाइल पर रूपया छीनने व मारपीट करने का आरोप लगाया है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जिसके अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

