जमालपुर. रेल नगरी जमालपुर के नयागांव कब्रगाह में ईसाई समुदाय के लोगों ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति को लेकर रविवार को उनके कब्र पर विशेष पूजा-अर्चना की और धार्मिक अनुष्ठान पूरा किया. जानकारी के अनुसार, प्रत्येक वर्ष दो नवंबर को ईसाई समुदाय द्वारा अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए कब्रिस्तान पर उनकी याद में एकत्रित होते हैं और ईश्वर से अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति का दुआ मांगते हैं. प्रार्थना समाप्ति के बाद पूर्वजों के कब्र पर पवित्र जल का छिड़काव करते हैं, ताकि जिस पूर्वज का निधन हो गया है. उनकी आत्मा को मुक्ति मिल सके. रविवार को ईस्ट कॉलोनी स्थित संत जोसेफ चर्च के फादर जय बालन ने प्रार्थना सभा का नेतृत्व किया. चंदन माइकल ने बताया कि इस वर्ष मौसम खराब रहने के कारण सामूहिक प्रार्थना का आयोजन चर्च में ही कर लिया गया था. इसके बाद ईसाई समुदाय के लोग कब्रिस्तान पहुंचे और अपने पूर्वजों की कब्र की सफाई कर मोमबत्ती और अगरबत्ती जलायी. साथ ही उनकी आत्मा के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की. उन्होंने बताया कि इस दिन को ईसाई समुदाय ऑल सॉल्स डे के रूप में मनाते हैं. मौके पर राकेश माइकल, नीरज जस, पीयूष सहित ईसाई समुदाय के दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

