तारापुर. ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल, तारापुर का छठा स्थापना दिवस विद्यालय के खेल मैदान पर रविवार को समारोहपूर्वक मनाया गया. समारोह का उद्घाटन निदेशक अभिषेक अग्रवाल, प्रिसिंपल राजीव कुमार सिंह, मंजू अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इससे पूर्व छात्रा खुशी, ब्यूटी, स्नेहा, श्रुति, मानवी, कृतिका ने गणेश वंदना एवं स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर छात्रा श्रुति, सान्वी, खुशी,अदिति, सौम्या, आकांक्षा, साक्षी ने गर्ल्स पावर पर डांस कर खूब तालियां बटोरी. वहीं माधवी, कृतिका, श्रुति, नंदनी, स्नेहा, ब्यूटी ने नृत्य के माध्यम से मां की महत्ता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में मैंने पूछा चांद से…, रंग दे बसंती…, ओ री गोरी…, मेघा बरसो रे…, ये है मेरा बिहार…, मैं निकला गाड़ी लेके… गाने पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को जहां खूब झुमाया. दिव्या व स्वाती ने अपने बेहतर ऐंकरिंग से अतिथियों को खूब गुदगुदाया. कृष्णा सिंह तोमर ने कृष्णा की चेतावनी कविता के माध्यम से पेश किया. वहीं छात्राओं ने छठ पर्व की झांकी को प्रस्तुत कर इसके महत्ता पर प्रकाश डाला. शिक्षा पर छात्र शिवम और आशीष ने भाषण प्रस्तुत किया. प्रिंसिपल ने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को जिस भी स्कूल में पढ़ाते हैं, वे सप्ताह में एक बार स्कूल अवश्य जायें और वहां की गतिविधि से रूबरू हों. उन्होंने कहा कि इस वर्ष वैसे बच्चों को स्कूल गोद लेगी, जिनके अभिभावक आर्थिक रूप से सम्पन्न नहीं हैं, लेकिन बच्चे का आइक्यू बेहतर है. वहीं वंदे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

