जमालपुर. जमालपुर की मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. जहां पायी गयी कमियों को तत्काल दूर करने का आदेश दिया. इसी सिलसिले में वह काली पहाड़ी ऊपरी नहर का निरीक्षण करने भी पहुंची. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान छठव्रती महिलाओं और उनके साथ आने वाले श्रद्धालुओं को छठ घाट पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसको लेकर नगर परिषद प्रशासन विशेष रणनीति के तहत सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठा रहा है. श्रद्धालुओं को छठ घाट पर पहुंचने पर अच्छा अनुभव हो और उन्हें यह महसूस होगा कि नगर परिषद प्रबंधन ने अच्छा काम किया है, यह हमारी उपलब्धि होगी और इसी को ध्यान में रखते हुए सारा काम किया जा रहा है. साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. सजावट का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. घाटों पर बैरिकेडिंग कर दिया गया है. सीढ़ियों की साफ सफाई हो चुकी है. छठ घाट तक पहुंचने वाले रास्ते भी समतल कर साफ कर दिया गया है. उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जाए. छठ को लेकर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था के साथ सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पानी में चुना का छिड़काव किया जाए. उन्होंने बताया कि नहर की सीढ़ी पर रंग-बिरंगे रंगों से रंगोली बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

