मुंगेर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने बुधवार को प्रेक्षक एवं कार्मिक कोषांग का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे सभी कार्यों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिला अतिथि गृह में उन्होंने प्रेक्षक कोषांग, सामग्री कोषांग सहित अन्य कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों तथा कर्मियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने वरीय पदाधिकारी सहित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन की तिथि अब नजदीक आती जा रही है. नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो जाएगी, इसलिए सभी अपने कार्यों पर पूर्ण रूप से लग जायें. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर प्रेक्षकों का भी आगमन प्रारंभ हो चुका है. उनके रहने अथवा उनके क्षेत्र भ्रमण में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए, इसका ध्यान रखें. साथ ही प्रेक्षक के साथ रहने वाले लाइजनिंग अधिकारी लगातार उनके सम्पर्क में रहकर उनके भ्रमण दैनंदनी कार्यक्रम के अनुसार तय समय सीमा के अंदर उनके सारे कार्य निष्पादित करें. इसके बादउन्होंने संग्रहालय में चल रहे सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां मतदान कर्मियों को दिए जाने वाले सभी सामग्री की जांच की. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को दिए जाने वाले सभी सामग्रियों का विधवित जांच कर लें तथा यह स्पष्ट कर लें कि किसी भी पैकेट में कोई भी आवश्यक सामग्री अथवा दस्तावेज नहीं छूटे. जिससे मतदान के दिन मतदान कर्मियों को किसी भी सामग्री के अभाव में परेशानी का सामना करना न पड़े. उन्होंने सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि मतदान कर्मियों को दिए जाने वाले सभी बैग में सभी आवश्यक सामग्री एवं दस्तावेज रखे गए हैं या नहीं. निर्वाचन कार्य को पूरी तत्परता एवं सजगता के साथ संपन्न कराएं. इसमें चूक अथवा लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

