मुंगेर. शहर में बुधवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने रेलवे गुमटी नंबर-2 निवासी बीजेपी नेता अजीत कुमार छोटू की मां उर्मिला देवी के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए. यह घटना शाम करीब चार बजे हुई, जब उर्मिला देवी स्थानीय दुर्गा स्थान से पूजा कर अपने घर लौट रही थीं. तभी, एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उनके पास आए. पीछे बैठे युवक ने उर्मिला देवी के गले से चेन झपटी और दोनों तेजी से पश्चिम दिशा की ओर भाग गए. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. फुटेज में दिख रहा है कि बाइक पर बैठे एक बदमाश ने हेलमेट पहना हुआ है, जबकि दूसरे ने टोपी लगा रखी है. बीजेपी नेता अजीत कुमार छोटू ने इस संबंध में कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दी है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि उन्हें आवेदन मिल गया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

