– छात्र राजद की ओर से आयोजित किया गया छात्र समन्वय कार्यक्रम मुंगेर मुंगेर छात्र राजद की ओर से गुरुवार को शगुन गार्ड सभागार में छात्र समन्वय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुंगेर विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रवण कुमार ने किया. मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सासंद सह राजद के वरीय नेता मनोज झा, छात्र राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो नवल यादव, पूर्व जेएनयू छात्र राजद अध्यक्ष नयन धवल मौजूद थे. सासंद मनोज झा ने कहा की देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए छात्र को सक्रिय राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए. छात्र को सिर्फ अपने शिक्षक से ही नहीं देश के सरकार से भी सवाल करना चाहिए. इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगा. अभी के छात्र को व्हाटसएप, रील, फेसबुक से बहार निकले, किताब पढने की जरूरत है. आपके पढ़ाने के लिए साहित्य की कमी नही है. कम से कम हर छात्र को महीने दो किताबें जरूर पढे. आप अपने हाथों में कलम और झंडा, पढ़ाई-लड़ाई, संवाद -संघर्ष साथ-साथ करें किस बात के लिए समन्वय बेहतर बनाने के लिए, तभी समाज में समन्वय स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा वालो को किताब से इतनी दुश्मनी है कि उनका बस चले भाजपाई सारी किताबों को जला दे. क्योकि किताबों में सच है. आपके के अंदर सपने है. उन सपनों को साकार किजिए. सपने को साकार करने के लिए सवाल पुछिये. इस अवसर पर प्रमोद यादव, पंकज यादव, शिशिर कुमार लालू, मनीष कुमार सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

