10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतहासा गर्मी के साथ उमस ने जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिजली की आंख-मिचौली ढ़ा रही सितम

बार-बार बिजली की आंख-मिचौली के कारण लोग घरों में भी परेशान हो रहे हैं.

मुंगेर

जेठ का महीना आरंभ होते ही गर्मी ने अपना कहर ढ़ाना शुरू कर दिया है. हाल यह है कि जिले में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. जबकि गर्मी, धूप की तेज किरणें तथा उमस के कारण लोगों को 42 डिग्री सेल्सियस गर्मी का एहसास हो रहा है. जिससे बचने के लिए लोग दिन में घरों से बाहर तक निकलने से परहेज कर रहे हैं. जबकि गर्मी के साथ शहर के लिए बिजली की आंख-मिचौली अलग सितम ढ़ा रही है. बार-बार बिजली की आंख-मिचौली के कारण लोग घरों में भी परेशान हो रहे हैं.

गुरुवार को जिले का अधिकतम पारा जहां 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह से ही गुरुवार को सूर्य देवता पूरे रौद्र रूप में दिखे. तेज व उमस भरी गर्मी के बीच गुरुवार को पूरे दिन शहर में बिजली की आंख-मिचौली चलती रही. इतना ही नहीं, बुधवार की रात भी बिजली की आंख-मिचौली के कारण लोग परेशान रहे. जबकि कई क्षेत्रों में घंटों बिजली कट जाने के कारण लोगों को रातजग्गा करना पड़ा. गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे ही सूर्य देवता पूरे रौद्र रूप में आ गये. जिसके कारण दोपहर 12 बजे तक शहर की सड़कें पूरी तरह विरान हो गयी. लोग जहां छांव की तलाश में इधर-उधर करते रहे. वहीं उमस के कारण लोगों को पेड़ की छांव में भी राहत नहीं मिल रही थी. हलांकि शाम होने के बाद धूप कम होने और हवा चलने के कारण लोगों को गर्मी से हल्की राहत तो मिली, लेकिन उमस के कारण लोग परेशान रहे.

दोपहर में बाहर निकलने से करें परहेज

मौसम विभाग भी अभी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं जता रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले 18 मई तक तापमान में बढ़ोत्तरी जारी रहेगी. जबकि अगले चार दिन गर्म हवा के साथ लू चलने की संभावना है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज करें. साथ ही खुद को ठंडा रखने और गर्मी के दिनों में दस्त व डायरिया से बचने के लिये अधिक मात्रा में पानी का सेवन करें. चिकित्सक डा. हर्षवर्धन ने बताया कि गर्मी के दिनों में डिइाड्रेशन अधिक होता है. इससे बचने के लिये ओआरएस का उपयोग करें. साथ ही धूप में निकलते समय छाता साथ रखें. इस दौरान बासी खाना न खायें. उन्होंने बताया कि लू के दौरान सबसे अधिक प्रभावित बच्चे और वृद्ध होते हैं. ऐसे में गर्मी के साथ लू के समय बाहर निकलने से परहेज करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel