मुंगेर.
एमयू के सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-दो, सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-चार तथा सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-छह के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 11 नवंबर से भरायेगा. विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि उक्त सत्रों के विद्यार्थियों का बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 11 से 17 नवंबर तक भराया जायेगा. जबकि 18 से 20 नवंबर के बीच 100 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को लॉ कॉलेज में दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. उक्त सत्र के लिए बिना विलंब शुल्क विद्यार्थियों को 500 रुपये का परीक्षा फॉर्म शुल्क ऑनलाइन देना होगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थियों को 600 रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.10 नवंबर तक विकसित भारत युवा संसद के लिए रजिस्ट्रेशन
मुंगेर.
विकसित भारत युवा संसद 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि को 10 नवंबर तक विस्तारित कर दिया गया है. एमयू के कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के पांच कॉलेज में युवा संसद का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना और माई भारत पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा. जिसमें लखीसराय जिला में केएसएस कॉलेज, खगड़िया जिला में महिला कॉलेज, जमुई जिला में डीएसएम कॉलेज, झाझा, मुंगेर जिला में जेआरएस कॉलेज, जमालपुर तथा शेखपुरा जिला में आरडी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें माई भारत पोर्टल के माध्यम से प्रतिभागियों का 10 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा. जबकि सभी जिलों में जिला स्तरीय विकसित भारत युवा सांसद 2026 प्रतियोगिता का आयोजन 11 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच होगा. वहीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 23 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक होगी. इसके बाद राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता की घोषणा की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

