ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय को आवासीय परिसर देने वाले समाजसेवी हुए सम्मानित हवेली खड़गपुर नगर के मारवाड़ी टोला स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, खड़गपुर शाखा में सोमवार को विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ प्रसिद्ध उद्योगपति सह समाजसेवी शिव कुमार टिबडेवाल, बीके अनिता, जयमाला, स्नेहा, महेश, मुरारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर केंद्र के लिए आवासीय परिसर उपलब्ध कराने वाले समाजसेवी को सम्मानित किया गया. समारोह की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति से की गई. इसके बाद बच्चियों ने स्वागत गीत और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. सम्मान ग्रहण करते हुए शिव कुमार टिबड़ेवाल ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों के प्रसार का कार्य कर रही है, जो समाज में शांति और सद्भाव का आधार है. उन्होंने कहा कि इस संस्था से जुड़कर उन्हें भी आत्मिक शांति और सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है. राजयोगिनी अनिता दीदी ने कहा कि समाज को सही दिशा देने में ऐसे व्यक्तित्व प्रेरणास्रोत होते हैं. महेश ने कहा कि बाबा कहते है कि मनुष्य को तीन उद्योग लगाना चाहिए. पहला आइस इंडस्ट्रीज मस्तिष्क पर, दूसरा स्वीट इंडस्ट्रीज मुख पर और तीसरी इंडस्ट्रीज लव इंडस्ट्रीज. मौके पर बीके स्नेहा, संजय कुमार, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, गोपाल, सतीरमन सिंह, संजीव कुमार, राकेश चंद्र सिन्हा, रौनक सिंघानियां, सुरेश बाजोरिया, राजेश पोद्दार, नवल मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

