मुंगेर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार से प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण शुरू हो गया. जिसमें मुंगेर प्रमंडल के सभी छह जिलों के 22 विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्येक विधानसभावार सात-सात बीएलओ कुल 154, मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों एवं दो निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भाग लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक युवक-युवती का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है. 18 वर्ष से लेकर छूटे हुए प्रत्येक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अंकित हो सके और मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि आसन्न विधान सभा कुछ ही माह में प्रारंभ होने वाला है. इसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग तथा बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जरूरी तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. इसी कड़ी में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. आयोग द्वारा मंगलवार को बीएलओ ऐप भी लांच किया जा रहा है, जिसके माध्यम से बीएलओ को अपने क्षेत्रातंर्गत मतदाताओं के नाम जोड़ने में अब किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने उपस्थित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा मतदान केंद्र पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का आप अधिक से अधिक लाभ लें और इस कार्य में इतने दक्ष हो जाएं कि मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए परेशानी न उठानी पड़े. उन्होंने कहा कि चुंकि अब तकनीकि युग है, इस लिए आप लोगों को अब तकनीकि रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण को गंभिरता से लें और इसका लाभ आम मतदाता को दें. उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनर सह एनएलएमटी/एसएलएमटी से भी अपील करते हुए कहा कि आप सभी जो आयोग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर आएं हैं, उससे इनलोगों को अच्छी तरह से अवगत कराये. मौके पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी जमुई मो. नजरूल हक, उप निर्वाचन पदाधिकारी खगड़िया अनिल तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी शेखपुरा संतोष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है