गिरफ्तार चोर पूर्व में भी बाइक चोरी की घटना को दे चुका है अंजाम
असरगंज. असरगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के लदौआ मोड़ से चोरी की गयी बाइक को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है और घटना में शामिल तीन चोर को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस मामले में जमालपुर निवासी सन्नी भारती ने असरगंज थाना में आवेदन देकर बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वर्तमान में सन्नी तारापुर के मोहनगंज बाजार में रहता है.बताया जाता है कि सन्नी अपनी बाइक की मरम्मति के लिए लदौआ मोड़ आया था और वह अपनी बाइक खड़ी कर चाय पीने चला गया. 15 मिनट के बाद जब वह वापस आया तो देखा कि उसका ग्लैमर बाइक गायब है. काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक नहीं मिला तो उसने इसकी सूचना असरगंज थाना पुलिस को दी, जिसके बाद असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय छानबीन में जुट गये. मंगलवार को थानाध्यक्ष ने गुप्तचर की मदद ली तो गुप्तचर ने बाइक चोरी में गाजीपुर गांव के तीन चोर के शामिल होने की सूचना दी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने एएस आई अमित कुमार के साथ गाजीपुर में छापेमारी की. जहां से तीन चोर को गिरफ्तार किया और चोरी गयी बाइक को भी बरामद की. गिरफ्तार चोर तारापुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गाजीपुर निवासी मो. सुफियान, यूसुफ और ताहिर है. इन तीनों ने बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकारी. गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर कच्ची कांवरिया पथ से चोरी की गई बाइक हीरो ग्लैमर बीआर-08डी-9510 को बरामद किया गया. तीनों चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ये तीनों चोर पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है