संग्रामपुर. संग्रामपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में मंगलवार को मौजमपुर में ट्रक एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार 20 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक के पीछे बैठा उसका मित्र भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मुर्गिया टोला निवासी चंदेश्वरी यादव के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई. विरोध में स्थानीय लोगों ने संग्रामपुर-तारापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है.
शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था रोशन
बताया जाता है कि रोशन कुमार अपने साथी सिंटू कुमार के साथ बाइक से तारापुर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. तभी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मौजमपुर स्थित प्रेसिडेंट कलाम मेमोरियल स्कूल के समीप सड़क पर टर्न लेने के दौरान बाइक एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गयी. इससे रोशन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि सिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना संग्रामपुर पुलिस को दी. जिसके बाद संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर भेजा. जहां चिकित्सक ने रोशन को मृत घोषित कर दिया. जबकि सिंटू का इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है. इधर रोशन की मौत की खबर सुनते ही परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और उनमें चीख-पुकार मच गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने संग्रामपुर-तारापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. इधर संग्रामपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष सत्यम कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

