12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Marine Drive: बिहार के इस जिले में सीएम नीतीश करेंगे मरीन ड्राइव का शिलान्यास, जमालपुर को भी देंगे बड़ा तोहफा

Bihar Marine Drive: बिहार के मुंगेर जिले को आज सीएम नीतीश कुमार बड़ा तोहफा देंगे. दरअसल, मुंगेर में पटना वाले मरीन ड्राइव की तर्ज पर बनने वाले रिवर फ्रंट का शिलान्यास करेंगे और जमालपुर में मदर डेयरी प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे.

Bihar Marine Drive: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुंगेर जिले को खास सौगात देने वाले हैं. पटना की तर्ज पर ही जिले में मरीन ड्राइव बनाया जायेगा, जिसका शिलान्यास आज सीएम करेंगे. इसके साथ ही जमालपुर में मदर डेयरी प्लांट का भी शिलान्यास किया जायेगा. इसके अलावा भी कई परियोजनाओं का शिलान्यास आज सीएम नीतीश करने वाले हैं.

मरीन ड्राइव की लागत

मुंगेर में बनने वाले मरीन ड्राइव की बात करें तो, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके निर्माण में करीब 5,119.80 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है. यह मरीन ड्राइव शहर की खूबसूरती के साथ-साथ रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा. मालूम हो मुंगेर के साफियाबाद से सुल्तानगंज तक गंगा पथ बनाया जायेगा. जिसकी लंबाई करीब 42 किलोमीटर है.

शहर की खूबसूरती बढ़ायेगा मरीन ड्राइव

दरअसल, पटना में बना मरीन ड्राइव लोगों को खूब आकर्षित करता है. गंगा किनारे लोग सुबह-सवेरे टहलने के लिए पहुंचते हैं और शाम के वक्त भी लोग मनोरम नजारे का आनंद लेने पहुंचते हैं. ऐसे में पटना वाले मरीन ड्राइव की सफलता को देखते हुए ही मुंगेर में भी ठीक वैसा ही रिवर फ्रंट बनाने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम के दौरान कई अन्य मंत्री, विधायक और अधिकारी मौजूद रहेंगे.

मदर डेयरी प्लांट की भी सौगात

इसके साथ ही जमालपुर में मदर डेयरी प्लांट की सौगात भी दी जायेगी. जानकारी के मुताबिक, इस प्लांट को स्थापित करने में करीब 250 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके साथ ही मुंगेर और इसके आस-पास के लोगों को बड़ा फायदा हो सकेगा. स्थानीय किसानों के साथ पशुपालकों की आमदनी भी बढ़ सकेगी. साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा हो सकेंगे. इस तरह से ये दोनों परियोजनाएं बेहद खास मानी जा रही है.

इन परियोजनाओं की भी रखेंगे आधारशिला

जानकारी के मुताबिक, आज सीएम नीतीश 12 करोड़ की लागत से तारापुर में बनने वाले धर्मशाला, लखनपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माणिकपुर में बनने वाले स्टेडियम, तारापुर में आरसीडी के तरफ से बनने वाले रिंग रोड के निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखेंगे.

Also Read: Bihar Bhumi: बिहार में जमीन रजिस्ट्री को लेकर बड़ा अपडेट, अब रजिस्ट्रार ही करेंगे ये काम

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel